मदर टेरेसा



तमाम जीवन परोपकार और दूसरों की सेवा में अर्पित करने वाली मदर टेरेसा ऐसे महान लोगों में से एक हैं जो सिर्फ दूसरों के लिए जीती थीं।

संसार के तमाम दी-दरिद्र, बीमार, असहाय और गरीबों के लिए अपना सम्‍पूर्ण जीवन समर्पित करने वाली मदर टेरेसा का असली नाम ‘अगनेस गोंझा बोयाजिजू’ था।

मदर टेरेसा का जन्‍म

अलबेरियम भाषा में गोंझा का अर्थ फूल की कली होता है। मदर टेरेसा का जन्‍म 26 अगस्‍त, 1910 को स्‍कॉप्‍जे (अब मसेदोनिया में) में एक अल्‍बेनीयाई परिवार में हुआ। उनके पिता निकोला बोयाजू एक साधारण व्‍यवसायी थे।

मदर टेरेसा के पिता का निधन

जब वह मात्र आठ साल की थीं तभी उनके पिता परलोक सिधार गए, जिसके बाद उनके लालन-पालन की सारी जिम्‍मेदारी उनकी माता द्राना बोयाजू के ऊपर आ गयी। वह पांच भाई-बहनों में सबसे छोटी थीं।



समाजसेवी मदर टेरेसा

18 साल की उम्र में उन्‍होंने ‘सिस्‍टर्स ऑफ लोरेस्‍टो’ में शामिल होने का फैसला लिया और फिर वह आयरलैंड चल गयीं जहाँ उन्‍होंने अंग्रेजी भाषा सीखी क्‍योंकि ‘लोरेटो’ की सिस्‍टर्स के लिए ये जरूरी था। आयरलैंड से 6 जनवरी, 1929 को वह कोलकाता में ‘लोरेटो कॉन्‍वेंट पहुंची। 1944 में वह सेंट मैरी स्‍कूल की प्रधानाचार्या बन गई।

एक कैथोलिक नन

मदर टेरेसा रोमन कैथोलिक नन थीं। मदर टेरेसा ने ‘निर्मल हृदय’ और ‘निर्मल शिशु भवन’ के नाम से आश्रम खोले, जिनमें वे असाध्‍य बीमारी से पीङित रोगियों व गरीबों की स्‍वयं सेवा करती थीं।

1946 में गरीबों, असहायों, बीमारों और लाचारों के लिए उन्‍होंने अपना जीवन समर्पित कर दिया। 1948 में स्‍वेच्‍छा से उन्‍होंने भारतीय नागरिकता ले ली थी।

मिशनरीज ऑफ चैरिटी की स्‍थापना

7 अक्‍टूबर 1950 को उन्‍हें वैटिकन से ‘मिशनरीज ऑफ चैरिटी’ की स्‍थापना की अनुमति मिल गयी। इस संस्‍था का उद्देश्‍य समाज से बेखर और बीमार गरीब लोगों की सहायता करना था। मदर टेरेसा को उनकी सेवाओं के लिए विविध पुरस्‍कारों एवं सम्‍मानों से सम्‍मानित किया गया था।

पद्मश्री से सम्‍मानित

भारत सरकार ने उन्‍हें 1962 में पद्मश्री से सम्‍मानित किया। इन्‍हें 1979 में नोबेल शांति पुरस्‍कार और 1980 में भारत का सर्वोच्‍च नागरिक सम्‍मान भारत रत्‍न प्रदान किया गया। मदर टेरेसा ने नोबेल पुरस्‍कार की 192,000 डॉलर की धन-राशि गरीबों को फंड कर दी। 1985 में अमेरिका ने उन्‍हें मेडल ऑफ फ्रीडम से नवाजा।

अंतिम समय में रहीं परेशान

अपने जीवन के अंतिम समय में मदर टेरेसा ने शारीरिक कष्‍ट के साथ-साथ मानसिक कष्‍ट भी झेले क्‍योंकि उनके ऊपर कई तरह के आरोप लगाए गए थे। उन पर गरीबों की सेवा करने के बदले उनका धर्म बदलवाकर ईसाई बनाने का आरोप लगा। भारत में भी पश्चिम बंगाल जैसे राज्‍यों में उनकी निंदा हुई। उन्‍हें ईसाई धर्म का प्रचारक माना जाता था।

मदर टेरेसा का निधन

मदर टेरेसा की बढती उम्र के साथ-साथ उनका स्‍वास्‍थ्‍य भी गिरता चला गया। 1983 में पॉप जॉन पॉल द्वितीय से मिलने के दौरान उन्‍हें पहली बार दिल का दौरा पङा। 1989 में उन्‍हें दूसरा दिल का दौरा पङा और उन्‍हें कृत्रिम पेसमेकर लगाया गया।

उनका निधन


उनका निधन उनका निधन साल 1991 में मैक्सिको में उन्‍हें न्‍यूमोनिया और हृदय की परेशानी होगयी। 13 मार्च 1997 को उन्‍होंने ‘मिशनरीज ऑफ चैरिटी’ के मुखिया का पद छोङ दिया और 5 सितम्‍बर, 1997 को उनकी मौत हो गई। 
मदर टेरेसा मदर टेरेसा Reviewed by Kahaniduniya.com on नवंबर 03, 2019 Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

nicodemos के थीम चित्र. Blogger द्वारा संचालित.