एक आदमी जो हाईस्क्ल की शिक्षा भी पूरी
नहीं कर पाया। वह इतने गरीब परिवार से था कि खर्च चलाने के लिए उसे अपनी किशोरावस्था
से ही नाश्ते की रेहङी लगाने से लेकर पेट्रोल पंप पर तेल भरने तक का काम करना
पङा।
ऐसे लङके ने जब एक वृद्ध के तौर पर दुनिया
को अलविदा कहा तो उसकी सम्पति का मूल्य 62 हजार करोङ रूपये से भी ज्यादा था।
अगर आप अब भी इस शख्सशियत को नहीं पहचान
पाएं तो हम बात रहे हैं, धीरूभाई अंबानी की।
एक ऐसा सफल चेहरा जिसने हरेक गरीब को उम्मीद
दी कि सफल होने के लिए पैसा नहीं नियत चाहिए। सफलता उन्हीं को मिलती है जो उसके
लिए जोखिम उठाते हैं।
धीरूभाई ने बार-बार साबित किया कि जोखिम
लेना व्यवसाय का नहीं आगे बढने का मंत्र है।
शुरूआती जीवन
28 दिसम्बर, 1932 को गुजरात के जूनागढ के
छोटे से गांव चोरवाङ में धीरजलाल हीरालाल अंबानी का जन्म हुआ।
पिता गोर्धनभाई अंबानी एक शिक्षक थे। माता
जमनाबेन एक सामान्य गृहिणी थी।
धीरूभाई के चार भाई-बहन और थें। इतने बङे
परिवार का पालन करना अध्यापक गोर्धनभाई के लिए सरल काम न था।
एक समय ऐसा आया कि आर्थिक पेरशानियों की
वजह से धीरू भाई को पढाई बीच में ही छोङनी पङी और उनकी स्कूली शिक्षा भी अधूरी रह
गई।
पिता की मदद करने के लिए धीरूभाई ने
छोटे-मोटे काम करना शुरू कर दिया।
व्यवसायिक सफर की शुरूआत
यह उदाहरण कि हरेक सफलता के पीछे ढेरों
असफलताएं छुपी हुई होती है, धीरूभाई अंबानी पर एकदम सटीक खरी उतरती हैं।
पढाई छोङने के बाद पहले पहल धीरूभाई ने फल
और नाश्ता बेचने का काम शुरू किया, लेकिन कुछ खास फायदा नहीं हुआ।
उन्होंने दिमाग लगाया और गांव के नजदीक
स्थित धार्मिक पर्यटन स्थल गिरनार में पकोङे बेचने का काम शुरू कर दिया।
यह काम पूरी तरह आने वाले पर्यटकों पर
निर्भर था, जो साल के कुछ समय तो अच्छा चलता था बाकि समय इसमें कोई खास लाभ नहीं
था।
धीरूभाई ने इस काम को भी कुछ समय बाद बंद
कर दिया। बिजनेस में मिली पहली दो असफलताओं के बाद उनके पिता ने उन्हें नौकरी
करने की सलाह दी।
नौकरी के दौरान भी बिजनेस
धीरूभाई के बङे भाई रमणीक भाई उन दिनों
यमन में नौकरी किया करते थें।
वहां उन्होंने शेल कंपनी के पेट्रोल पंप
पर नौकरी की शुरूआत की और महज दो साल में ही अपनी योग्यता की वजह से प्रबंधक के
पद तक पहुंच गए।
इस नौकरी के दौरान भी उनका मन इसमें कम और
व्यवसाय करने के मौको की तरफ ज्यादा रहा।
उन्होंने उस हरेक संभावना पर इस समय में
विचार किया कि किस तरह वे सफल बिजनेस मैन बन सकते हैं।
दो छोटी घटनाएं बिजनेस के प्रति उनके
जूनून को बयां करती हैं। यह दोनों घटनाएं उस समय की है जब वे शेल कंपनी में अपनी
सेवाएं दे रहे थे।
जहां वे काम करते थे, वहां काम करने वाला
कर्मियों को चाय महज 25 पैसे में मिलती थी, लेकिन धीरूभाई पास ही एक बङे होटल में
चाय पीने जाते थे, जहां चाय के लिए 1 रूपया चुकाना पङता था।
उनसे जब इसका कारण पूछा गया तो उन्होंने
बताया कि उसे बङे होटल में बङे-बङे व्यापारी आते हैं और बिजनेस के बारे में बाते
करते हैं। उन्हें ही सुनने जाता हूं ताकि व्यापार की बारीकियों को समझ सकूं।
धीरूभाई ने अपने ही तरीके से बिजनेस
मैनेजमेंट की शिक्षा ली। जिन्होंने आगे चलकर व्हाटर्न और हावर्ड से पारम्पिक
तरीके से डिग्री लेने वाले को नौकरी पर रखा।
इसी तरह दूसरी घटना उनकी पारखी नजर और
अवसर भुनाने की क्षमता की ओर इशारा करती है। हुआ यूं कि उन दिनों में यमन में
चांदी के सिक्कों का प्रचलन था।
धीरूभाई को एहसास हुआ कि इन सिककों की
चांदी का मूल्य सिक्कों के मूल्य से ज्यादा है और उन्होंने लंदन की एक कंपनी
को इन सिक्कों को गलाकर आपूर्ति करनी शुरू कर दी। यमन की सरकार को जब तक इस बात
का पता चलता वे मोटा मुनाफा कमा चूके थे।
ये दोनों घटनाएं इशारा कर रही थी कि
धीरूभाई अंबानी के पास एक सफल बिजनेसमैन बनने के सारे गुण हैं।
चुनौतियां और सफलता
यमन में धीरूभाई का समय बीत रहा था कि
वहां आजादी के लिए लङाई शुरू हो गई और ढेरों भारतीयों को यमन छोङना पङा। इस
परेशानी के आलम में धीरूभाई को भी यमन छोङना पङा। ईश्वर ने एक सफल बिजनेसमैन
बनाने के लिए परिस्थितियां गढनी शुरू कर दी।
इस नौकरी के चले जाने के बाद उन्होंने
नौकरी की जगह बिजनेस करने का निर्णय लिया, लेकिन व्यवसाय शुरू करने के लिए पैसों
की जरूरत थी।
धीरूभाई के पास निवेश के लिए बङी रकम नहीं
थी इसलिए उन्होंने अपने मामा त्रयम्बकलाल दामाणी के साथ मसालों और शक्कर के व्यापार
की शुरूआत की। यहीं पर रिलायंस कमर्शियल कॉरर्पोरेशन की नींव पङी। इसके बाद
रिलायंस ने सूत के कारोबार में प्रवेश किया।
यहां भी सफलता ने धीरूभाई के कदम चूमे और
जल्दी ही वे बॉम्बे सूत व्यापारी संघ के कर्ता-धर्ता बन गए। यह बिजनेस जोखिमों
से भरा हुआ था और उनके मामा को जोखिम पसंद नहीं था इसलिए जल्दी ही दोनों के रास्ते
अलग हो गए।
इससे रिलायंस पर कोई खास फर्क नहीं पङा और
1996 में रिलायंस टैक्सटाइल्स अस्तित्व में आया। इसी साल रिलायंस ने अहमदाबाद
के नरोदा में टेक्सटाइल मिल की स्थापना की।
विमल की ब्रांडिंग इस तरह की गई कि जल्दी
ही यह घर-घर में पहचाना जाने लगा और विमल का कपङा बङा भारतीय नाम बन गया। विमल
दरअसल उनके बङे भाई रमणीक लाल के बेटे का नाम था।
इन्ही सब संघर्षो के बीच उनका विवाह
कोकिलाबेन से हुआ जिनसे उन्हें दो बेटे मुकेश और अनिल तथा दो बेटियां दीप्ती और
नीना हुईं।
उन्होंने इसके बाद कभी पीछे मुङकर नहीं
देखा और रिलायंस कपङे के साथ ही पेट्रोलियम और दूरसंचार जैसी कंपनियों के साथ भारत
की सबसे बङी कंपनी बन गई।
इन सबके बीच धीरूभाई अंबानी पर सरकार की
नीतियों को प्रभावित करने और नीतियों की कमियों से लाभ कमाने के आरोप भी लगते रहे।
उनके और नुस्ली वाडिया के बीच होने वाले
बिजनेस घमासान पर भी बहुत कुछ लिखा गया। उनके जीवन से प्रेरित एक फिल्म गुरू बनाई
गई जिसमें अभिषेक बच्चन ने उनकी भूमिका का निर्वाह किया।
धीरूभाई अंबानी
Reviewed by Kahaniduniya.com
on
अक्टूबर 23, 2019
Rating:

कोई टिप्पणी नहीं: