कुंए का पानी: अकबर-बीरबल कहानियाँ : Well Water: Akbar-Birbal Stories

Akbar-Birbal Stories hindi stories| hindi kahaniyan| hindi stories for kids| hindi story| moral stories in hindi
कुंए का पानी: अकबर-बीरबल कहानियाँ : 

एक बार एक आदमी ने अपना कुंआ एक किसान को बेच दिया। 

अगले दिन जब किसान ने कुंए से पानी खिंचना शुरू किया तो उस व्यक्ति ने किसान से पानी लेने के लिए मना किया। वह बोला, ‘मैंने तुम्हं केवल कुंआ बेचा है ना कि कुंए का पानी।’

किसान बहुत दुखी हुआ और उसने बादशाह अकबर के दरबार में गुहार लगाई। उसने दरबार में सबकुछ बताया और बादशाह अकबर से इंसाफ मांगा। 

बादशाह अकबर ने यह समस्या बीरबल को हल करने के लिए दी। बीरबल ने उस व्यक्ति को बुलाया जिसने कुंआ किसान को बेचा था। 

बीरबल ने पूछा, ‘तुम किसान को कुंए से पानी क्यों नहीं लेने देते? आखिर तुमने कुंआ किसान को बेचा है।’ उस व्यक्ति ने जवाब दिया, ‘बीरबल मैंने किसान को कुंआ बेचा है ना कि कुंए का पानी। किसान का पानी पर कोई अधिकार नहीं है।’

बीरबल मुस्कुराया और बोला, ‘बहुत खूब, लेकिन देखो, क्योंकि तुमने कुंआ किसान को बेच दिया है, और तुम कहते हो कि पानी तुम्हारा है, तो तुम्हे अपना पानी किसान के कुंए में रखने का कोई अधिकार नहीं है। 

अब या तो अपना पानी किसान के कुंए से निकाल लो या फिर किसान को किराया दो।’ 

वह आदमी समझ गया, कि बीरबल के सामने उसकी दाल नहीं गलने वाली और वह माफी मांग कर वहां से खिसक लिया। 


कुंए का पानी: अकबर-बीरबल कहानियाँ : Well Water: Akbar-Birbal Stories कुंए का पानी: अकबर-बीरबल कहानियाँ : Well Water: Akbar-Birbal Stories Reviewed by Kahaniduniya.com on जून 06, 2023 Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

nicodemos के थीम चित्र. Blogger द्वारा संचालित.