जयद्रथ की दुर्गति



एक बार पाँचों पाण्‍डव आश्‍यक कार्यवश बाहर गये हुये थे। आश्रम में केवल द्रौपदी, उसकी एक दासी और पुरोहित धौम्‍य ही थे। उसी समय सिन्‍धु देश का राजा जयद्रथ, जो विवाह की इच्‍छा से शाल्‍व देश जा रहा था, उधर से निकला। अचानक आश्रम के द्वार पर खङी द्रौपदी पर उसकी दृष्टि पङी और वह उस पर मुग्‍ध हो उठा। उसने अपनी सेना को वहीं रोक कर अपने मित्र कोटिकास्‍य से कहा, कोटिक तनिक जाकर पता लगाओ कि यह सर्वांग सुन्‍दरी कौन है? यदि यह स्‍त्री मुझे मिल जाय तो फिर मुझे विवाह के लिया शाल्‍व देश जाने की क्‍या आवश्‍यकता है? मित्र की बात सुनकर कोटिकास्‍य द्रौपदी के पास पहुँच और बोला हे कल्‍याणी आप कौन हैं? कहीं आप केाई अप्‍सरा या देवकन्‍या तो नहीं हैं? द्रौपदी ने उत्तर दिया, मैं जग विख्‍यात पाँचों पाण्‍डवों की पत्‍नी द्रौपदी हूँ। मेरे पति अभी आने ही वाले हैं अत: आप लोग उनका आतिथ्‍य सेवा स्‍वीकार करके यहाँ से प्रस्‍थान करें। आप लोगों से प्रार्थना है कि उनके आने तक आप लोग कुटी के बाहर विश्राम करें। मैं आप लोगों के भोजन का प्रबन्‍ध करती हूँ। कोटिकास्‍य ने जयद्रथ के पास जाकर द्रौपदी का परिचय दिया। परिचय जानने पर जयद्रथ ने द्रौपदी के पास जाकर कहा, हे द्रौपदी तुम उन लोगों की पत्‍नी हो जो वन में मारे-मारे फिरते हैं और तुम्‍हें किसी भी प्रकार का सुख-वैभव प्रदान नही कर पाते। तुम पाण्‍डवों को त्‍याग कर मुझसे विवाह कर लो और सम्‍पूर्ण सिन्‍धु तथा सौबीर देश का राज्‍यसुख भोगो। जयद्रथ के वचनों को सुन कर द्रौपदी ने से बहुत धिक्‍कारा किन्‍तु कामान्‍ध जयद्रथ पर उसके धिक्‍कार का कोई प्रभाव नहीं पङा और उसने द्रौपदी को शक्तिपूर्वक खींचकर अपने रथ में बैठा लिया।




गुरू धौम्‍य द्रौपदी की रक्षा के लिये आये तो उसे जयद्रथ ने उसे वहीं भूमि पर पटक दिया और अपना रथ वहाँ से भगाने लगा। दौपदी रथ में विलाप कर रही थी और गुरू धौम्‍य पाण्‍डवों को पुकारते हुये रथ के पीछे-पीछे दौङ रहे थे। कुछ समय पश्‍चात् जब पाण्‍डवगण वापस लौटे तो रोते-कलपाते दासी ने उन्‍हें सारा वृतान्‍त कह सुनाया। सब कुछ जानने पर पाण्‍डवों ने जयद्रथ का पीछा किया और शीघ्र ही उसकी सेना सहित उसे घेर लिया। दोनों पक्षों में घोर युद्ध होने लगा। पाण्‍डवों के पराक्रम से जयद्रथ के सब भाई और कोटिकास्‍य मारे गये तथा उसकी सेना रणभूमि छोङकर भाग निकली। सहदेव ने द्रौपदी सहित जयद्रथ के रथ पर अधिकार जमा लिया। जयद्रथ अपनी सेना केा भागती देख कर स्‍वयं भी पैदल ही भागने लगा। सहदेव को छोङकर शेष पाण्‍डव भागते हुये जयद्रथ का पीछा करने लगे। भीम तथा अर्जुन ने लपक कर जयद्रथ को आगे से घेर लिया और उसकी चोटी पकङ ली। फिर क्रोध में आकर भीम ने उसे पृथ्‍वी पर पटक दिया और लात घुँसों से उसकी मरम्‍मत करने लगे। जब भीम की मार से जयद्रथ अधमरा हो गया तो अर्जुन ने कहा, भैया भीम उसे प्राणहीन मत करो, इसे इसके कर्मो का दण्‍ड हमारे बङे भाई युधिष्ठिर देगें। अर्जुन के वचन सुनकर भीम ने जयद्रथ के कशों को अपने अर्द्धचन्‍द्राकार बाणों से मूंडकर पाँच चोटी रख दी और उसे बाँधकर युधिष्ठिर के सामने प्रस्‍तुत कर दिया। धर्मराज ने जयद्रथ को धिक्‍कारते हुये कहा, रे दुष्‍ट जयद्रथ हम चाहें तो अभी तेरा वध कर सकते हैं किन्‍तु बहन दु:शला क वैधव्‍य को ध्‍यान में रख कर हम ऐसा नही करेंगे। जा तुझे मुक्‍त किया। यह सुनकर जयद्रथ कान्तिहीन हो, लज्‍जा से सिर झुकाये वहाँ से चला गया। वहाँ से वन में जाकर जयद्रथ ने भगवान शंकर की घोर तपस्‍या की। उसकी तपस्‍या से प्रसन्‍न होकर शंकर जी ने उसे वर माँगने के लिये कहा। इस पर जयद्रथ बोला, भगवान् मैं युद्ध में पाँचों पाण्‍डवों पर विजय प्राप्‍त करने का वर माँगता हूँ। इस पर भगवान शंकर ने अपनी असमर्थता प्रकट करते हुये जयद्रथ से कहा, हे जयद्रथ पाण्‍डव अजेय हें और ऐसा होना असम्‍भव है। श्री कृष्‍ण नारायण के और अर्जुन नर के अवतार हैं। मैं अर्जुन को त्रिलोक विजय प्राप्‍त करने का वर एवं पाशुपात्‍यस्‍त्र पहले ही प्रदान कर चुका हूँ। हाँ, तुम अर्जुन की अनुपस्थिति में एक बार शेष पाण्‍डवों को अवश्‍य पीछे हटा सकते हो। इतना कहकर भगवान शंकर वहाँ से अन्‍तर्ध्‍यान हो गये और मन्‍दबुद्धि जयद्रथ भी अपने राज्‍य में वापस लौट आया।                                            
जयद्रथ की दुर्गति जयद्रथ की दुर्गति Reviewed by Kahaniduniya.com on नवंबर 11, 2019 Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

nicodemos के थीम चित्र. Blogger द्वारा संचालित.