जितनी लंबी चादर उतने पैर पसारो: अकबर-बीरबल हिन्दी कहानियाँ : As long as the chadar, spread the legs: Akbar-Birbal Hindi Stories

Akbar-Birbal Stories hindi stories| hindi kahaniyan| hindi stories for kids| hindi story| moral stories in hindi
 जितनी लंबी चादर उतने पैर पसारो: अकबर-बीरबल हिन्दी कहानियाँ

बादशाह अकबर के दरबारियों को अक्सर यह शिकायत रहती थी कि बादशाह हमेशा बीरबल को ही बुद्धिमान बताते हैं, औरों को नहीं। 

एक दिन बादशाह ने अपने सभी दरबारियों को दरबार में बुलाया, और दो हाथ लंबी दो हाथ चैड़ी चादर देते हुए कहा, ‘इस चादर से तुम लोग मुझे सिर से लेकर पैर तक ढंक दो तो मैं तुम्हें बुद्धिमान मान लूंगा।’

सभी दरबारियों ने कोशिश की किंतु उस चादर से बादशाह को पूरा न ढंक सके, सिर छिपाते तो पैर निकल आते, पैर छिपाते तो सिर चादर से बाहर आ जाता। 

आड़ा-तिरछा लंबा चैड़ा हर तरह से सभी ने कोशिश की किंतु सफल न हो सकें। 

अब बादशाह ने बीरबल को बुलाया और वही चादर देते हुए उन्हें ढकने को कहा। जब बादशाह लेटे तो बीरबल ने बादशाह के फैले हुए पैरों को सिकौड़ लेने को कहा। 

बादशाह ने पैर सिकौड़े और बीरबल ने सिर से पांव तक चादर से ढंक दिया। अन्य दरबारी आश्चर्य से बीरबल की और देख रहे थे। तब बीरबल ने कहा- ‘जितनी लंबी चादर उतने ही पैर पसारों।’


जितनी लंबी चादर उतने पैर पसारो: अकबर-बीरबल हिन्दी कहानियाँ : As long as the chadar, spread the legs: Akbar-Birbal Hindi Stories  जितनी लंबी चादर उतने पैर पसारो: अकबर-बीरबल हिन्दी कहानियाँ : As long as the chadar, spread the legs: Akbar-Birbal Hindi Stories Reviewed by Kahaniduniya.com on जून 06, 2023 Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

nicodemos के थीम चित्र. Blogger द्वारा संचालित.