ब्रूस ली का प्रारंभिक जीवन और कैरियर Bruce Lee's Early Life and Career

 ब्रूस ली का प्रारंभिक जीवन और कैरियर Bruce Lee's Early Life and Career

ब्रूस ली का जन्म 27 नवम्बर, 1940 को, सन फ्रांसिस्को, कैलिफोर्निया में पिता ली होई छुएँ (Lee Hoi Chuen) और माता गे्रस हो (Grace Ho) के घर हुआ। ब्रूस ली के पिता Lee Hoi Chuen होंग कोंग में ओपेरा सिंगर (Opera Singer) थे और ब्रूस ली को मिलाकर उनके कुल 4 संतान थे। बचपन से ही होंग कोंग में  रहते थे और एक काबिल अभिनेता थे जोे बाद में अमेरिका चले गए जहाँ उन्होंने मर्सिअल आर्ट्स सिखाया।

ब्रूस ली वर्ल्ड रिकॉर्ड, ब्रूस ली डाइट, ब्रूस ली रियल फाइट, ब्रूस ली की मौत कैसे हुई,  ब्रूस ली द फाइटर,ब्रूस ली का प्रारंभिक जीवन और कैरियर

ब्रूस ली का प्रारंभिक जीवन और कैरियर Bruce Lee's Early Life and Career

उन्होंने टेलीविजन में भी अभिनय किया, उनकी कुछ जबरदस्त फिल्में और टीवी सीरियल के नाम है The Green Hornet(1966-67) और उनकी फिल्म के बाद ही 20 जुलाई, 1973 को उनका निधन हो गया 32 वर्ष कि आयु में। उनका नाम ब्रूस उस हाॅस्पिटल के नर्स ने रखा था जहाँ उनका जन्म हुआ हालांकि उनके शुरूवाती स्कूल में उनके इस नाम का उपयोग उनके माता पिता ने नहीं किया। ब्रूस ने अपने जीवन में 3 महिने की उम्र में पहली फिल्म में 1941 में काम किया जिसका नाम था Golden Gate Girl.

साल 1946 के शुरूवात तक ब्रूस ली कुल 20 फिल्मों में बाल कलाकार के रूप में दिखे। उन्होंने अपने जीवन में नृत्य भी सिखा और होंग कांग के Cha-Cha कम्पटीशन को भी जीता साथ ही उनको उनकी कविताओं के लिए भी जाना जाता है। 

जब ब्रूस ली किशोर थे तो उनके चीनी होने के कारण उन्हें ब्रिटिश लड़के ताना मारा करते थे। बाद में उन्होंने साल 1953 में कुंगफू मास्टर यिप मैन के सरंक्षण में कुंफू की पूर्ण शिक्षा ली और बाद में वे अमेरिका अपने परिवार के पास Seattle, Wasington चले गए। वहां उन्होंने नृत्य प्रशिक्षक के रूप में कार्य किया। 

बू्रस ली ने अपनी हाई स्कूल कि शिक्षा एडिसन, यूनिवर्सिटी आॅफ वाशिंगटन से पूरा किया। उनको एक नौकरी भी मिली थी जिसमें वे होंग कांग में सीखे हुए मार्शल आर्ट के विंग चुन स्टाइल का टेनिंग दिया करते थे। इसी बिच उनकी मुलाकात लिंडा एमरी (Linda Emery) से हुई, जिससे 1964 में ली नें विवाह किया और उसके बाद उन्होंने सीएटल में स्वयं का मार्शल आर्ट स्कूल खोला। 

बाद में वे Linda के साथ ओकलैंड और लोस एंजेलेस (Oakland and Los Angeles) गए जहाँ उन्होंने और 2 मर्तिअल आर्ट्स स्कूल खोले। उन्होंने अपना सबसे जबरदस्त स्टाइल जो खासकर सिखाया उसका नाम है जीत कुने दो (Jeet Kune Do) या मुट्टी को भेदने के तरीका (The Way of the Intercepting Fist) बाद मंे उनके 2 बच्चे भी हुए जिनके नाम हैं बैंडन (Brandon) जिसका जन्म 1965 में हुआ, और शन्नों (Shannon), जिसका जन्म 1969 में हुआ। 

ब्रूस ली वर्ल्ड रिकॉर्ड, ब्रूस ली डाइट, ब्रूस ली रियल फाइट, ब्रूस ली की मौत कैसे हुई,  ब्रूस ली द फाइटर,ब्रूस ली का प्रारंभिक जीवन और कैरियर
अभिनेता के रूप में  ब्रूस ली Bruce Lee as an Actor in Hindi  

अभिनेता के रूप में  ब्रूस ली Bruce Lee as an Actor in Hindi  

टीवी सीरियल The Green Hornet में कुल 26 एपिसोड में काम किया जिनमे वे अपने एक्रोबेटिक और फाइटिंग स्टाइल का प्रदर्शन किया। उन्होंने Ironside और Longsteet जैसे टीवी शो में गेस्ट अप्पीरिअंस भी दिया। वे कंूफू (Kung Fu) नमक एक टीवी शो में भी अपना आईडिया दिया परन्तु उसमें कार्य डेविड कार्रडाइन (David Carradine) ने किया था। 

1971 में बू्रस ली ने लोस एंजेलेस को छोड़ होंग कांग चले गए।

उनकी कुछ बाॅक्स आॅफिस तोड़ देने वाली फिल्मे हैं। Fists of Fury जो 1971 के आखरी समय में रिलीज हुई थी। The Green Hornet  जिसमें उन्होंने अपने जीत कुने दो कि काबिलियत को भी बखूबी दर्शाया है। वर्ष 1972 में The Chinese Connection  फिल्म ने उनके पिछले फिल्मों को पीछे कर दिया बाॅक्स आॅफिस में धमाल मचाते हुए लेकिन Criticलोगों कि वजह से अमेरिका में इसका बोलबाला थोडा ठंडा रहा। उनको सबसे बड़ा Hollywood प्रोजेक्ट रहा, Enter the Dragon फिल्म

ब्रूसली की रहस्यमय मौत  The mysterious death of Brusli

ब्रूस ली कि मौत ने लोगों को बड़ी ही अचम्भे में डाला था। इतने मशहूर मार्शल आर्ट टेªनी और सुपर स्टार की अचानक मौत ने सबको चिंता में डाल दिया। 20 जुलाई 1973 को उनकी फिल्म Enter the Dragon के लांच से पहले ही 32 वर्ष कि उम्र में उनका निधन हो गया।

 Officialy उनकी मौत का कारण दिमाग में सुजन बताया गया, जो पैन किलर दवाई के रिएक्शन के काण हुआ था। कुछ लोगों का तो यह भी कहना था की उनका खून किया गया था। 

ब्रूस ली वर्ल्ड रिकॉर्ड, ब्रूस ली डाइट, ब्रूस ली रियल फाइट, ब्रूस ली की मौत कैसे हुई,  ब्रूस ली द फाइटर,ब्रूस ली का प्रारंभिक जीवन और कैरियर
ब्रूस ली के विषय में 20 दिलचस्प तथ्य जो आप नहीं जानते।


ब्रूस ली के विषय में 20 दिलचस्प तथ्य जो आप नहीं जानते।  

20 Interesting Facts About Bruce Lee You Don't Know

  • ब्रूस ली ने अपनी अधिकतम फिल्मों में स्वयं अंग्रेजी भाषा खुद कहा है। 
  • ब्रूस ली आधे तौर पर जर्मन थे क्योंकि उनके दादाजी 100% जर्मनी के थे। 
  • वे बहुत ही खतरनाक और जबरदस्त ड्राईवर थे। 
  • ब्रूस ली की नजर कमजोर थी। 
  • ब्रूस ली के परिवार वाले उन्हें लिटिल फीनिक्स (Little Phoenix) के नाम से बुलाते थे। 
  • वें होंग कोंग के चा-चा नृत्य के चैंपियन रह चुके थे। 
  • ब्रूस ली एक दिन में 5000 पंच मार कर प्रैक्टिस करते थे। 
  • वे अपनी ऊँगली के ताकत से टिन कैन में छेद कर देते थे। 
  • हालांक ब्रूस ली ने पढाई के माध्यम से कराटे नहीं सिखा परन्तु तब भी वह कराटे सही तरीके से जानते थे। 
  • ब्रूस ली ने एक फिल्म के लिए कहानी भी लिखी थी। जिसका नाम थे “The Silent Flute” हालांकि यह फिल्म कभी शूट नहीं हो पाई। 
  • ब्रूस ली ने अपने जीवन में कई प्रसिद्ध लोगों को और हीरो-हीरोइने को भी मार्शल आर्ट सिखाया। 
  • कहा जाता है जब ब्रूस ली छोटे थे तो उन्हें मिरगी की प्राॅब्लम थी। 
  • ब्रूस ली ने अपने शरीर से पसीने निकलने वाली ग्रंथि को निकलवा दिया था। 
  • ब्रूस ली बहुत ही अच्छे स्केच आर्टिस्ट थे। 
  • बू्रस ली ने बहुत सारी कविता भी लिखी थी। 
  • ब्रूस ली को The Times Magazine वालों ने टाॅप 100, 20वीं सदी के सबसे प्रभावशाली लोगों की लिस्ट में रखा था। 
  • ब्रूस ली ने कहा था कि उनके पिता उनके सबसे पहले मार्शल आर्ट्स के गुरू थे। 
  • ब्रूस ली के घर में 2000 किताबों की लाइब्रेरी थी। 
  • ब्रूस ली को तैरना नहीं आता था ऐसा उनके भाई रोबर्ट का कहना था। 
  • ब्रूस ली का सबसे मशहूर उद्धरण जो उन्होंने कहा थाः If I should die tomorrow, I will have no regrets. I did what I wanted to do. You can’t expect more from life.अगर में कल मर जाता हूँ, मुझे कोई दुख नहीं होगा। मैं जो जीवन में करना चाहता था वह कर चूका हूँ, आप जिंदगी से ज्यादा उम्मीद नहीं कर सकते। 
नाम - ब्रूस ली Bruce Lee
पूरा नाम  -  ली जून फेन (Lee Jun Fan)
व्यवसाय फिल्म अभिनेता, मार्शल आर्ट के विशेषज्ञ, टीवी अभिनेता तथा जीत कुन डो के संस्थापक (Action                       Film Actor, Martial Arts Expert and Tutor, Tlevision Actor and Founder of Jeet Kune Do)
जन्म  -  27 नवम्बर, 1940
जन्म स्थान  - चाइनाटाउन, सन फ्रांसिस्को, कैलिफोर्निया, अमेरिका (Chinatown, San Fransisco, California, U.S.)

मृत्यु  - 20 जुलाई, 1973 
मृत्यु स्थान  - होंग कांग, चीन (Hong Kong, China)
शिक्षा  - यूनिवर्सिटी आॅफ वाशिंगटन (University of Wasington)


हांगकांग विरासत  Hong kong heritage

बू्रस ली के इर्द-गिर्द कहानियां (शायद अप्रमाणित) मौजूद हैं, जो हांगकांग संस्कृति में आज भी दोहराई जाती हैं। एक यह है कि 70 के दशक की शुरूआत में टी.वी.वी. शो एन्जाॅय योरसेल्फ टुनाईट ने हांगकांग की व्यस्त सड़कों को खाली कर दिया, क्योंकि हर कोई साक्षात्कार देख रहा था।
6 जनवरी 2009 को यह घोषणा की गई कि ब्रूस ली का हांगकांग स्थित घर, संरक्षित किया जाएगा और परोपकारी यू पेंग-लिन द्वारा एक पर्यटक स्थल में परिवर्तित किया जाएगा। 

मार्शल आर्ट का प्रशिक्षण और विकास Martial arts training and development 

मार्शल आर्ट से ब्रूस ली का पहला परिचय अपने पिता, ली होई च्युन के माध्यम से हुआ था। उन्होंने वू शैली के ताई ची चूआन की बुनियादी बातें अपने पिता से सीखीं। ब्रूस ली के शिक्षक, विंग चुन मास्टर यिप् मैन, हांगकांग के वू शैली के ताई ची चुआन के शिक्षक वू ता-ची के एक सहयोगी और मित्र भी थे। 

विंग चून Wing chun

ब्रूस ली के मार्शल विकास पर सबसे बड़ा प्रभाव उनके चीनी मार्शल आर्ट विंग चुन के अध्ययन से पड़ा. ब्रूस ली ने विंग चून मंे प्रशिक्षण 13 वर्ष की उम्र में 1954 की गर्मियों के दौरान प्रसिद्ध विंग चुन गैं्रडमास्टर यिप् मान के अधीन शुरू किया। विंग चुन प्रशिक्षण के एक वर्ष बाद, यिप् मान के कुछ अन्य छात्रों ने ली के साथ, उनके वंश के कारण (उनकी मां चतुर्थांश जर्मन वंश की थी) प्रशिक्षण लेने से मना कर दिया, चंूकि चीनी, मार्शल आर्ट तकनीकों के शिक्षण के संबंध में गोपनीयता रखते थे, खास कर विदेशियों से उसके बाद वे सिर्फ यिप् मान के साथ निजी तौर पर स्कूल के बाहर अपने विंग चुन मित्रों विलियम च्युंग और वोंग शुन ल्यंुग के साथ प्रशिक्षण लेने लगे। 

जुन फान गुंग फू Jun Phan Gung Fu

1959 में संयुक्त राज्य अमेरिका में अपने आगमन के बाद ली ने मार्शल कला का अध्यापन शुरू किया। जो वह सिखाते थे, उसे जुन फैन गुंग फू नाम दिया। जुन फैन गुंग फू (वस्तुतः ब्रूस ली का कुंग फू). विंग चून के प्रति यह मूलतः उनका अपना दृष्टिकोण था। ब्रूस ली ने अपने मित्रों को प्रशिक्षण दिया जिनसे वे सिएटल में मिले थे, अपने पहले छात्र जूडो प्रशिक्षु जेस ग्लोवर से शुरूआत कर, जो बाद में उनका पहला सहायक शिक्षक बना। कैलिफोर्निया जाने से पहले ली ने अपना पहला मार्शल आर्ट स्कूल ली जून फैन गुंग फू इंस्टीट्यूट के नाम से सिएटल में खोला.
विंग चून की स्पष्टता और उत्तरी शाओलिन कुंग फू की शक्ति को शामिल कर, ली ने किक मारने का अपना तरीका विकसित किया। पांव को बिना पूरा मोड़े ली के किक् लक्ष्य पर बड़ी तेजी से पड़ते थे। 

जीत कुन दो  Jeet kun do

द जीत कुन डो प्रतीकताइजितु प्रतीक के इर्द-गिर्द चीनी अक्षर द्योतक हैंः ‘‘बिना पद्धति की पद्धति का इस्तेमाल’’ और ‘‘बिना पाबंदी की पाबंदी का होना’’ तीर यिन और यांग के बीच की अंतहीन अंतःक्रिया का प्रतिनिधित्व करते हैं। 

जीत कुन डो 1965 में प्रारंभ हुआ। वोंग जैक मैन के साथ एक मैच ने ली के लड़ाई के दर्शन को प्रभावित किया। ली का मानना था कि लड़ाई बहुत लंबी चली और वे विंग चुन तकनीकों का प्रयोग कर अपनी क्षमता पर खरे उतरने में विफल रहे। उन्होंने यह माना कि पारंपरिक मार्शल आर्ट तकनीक कुछ ज्यादा कठोर और औपचारिक थी और अराजक बाजारू लड़ाई के परिदृश्यों में व्यावहारिक नहीं थी।’’ व्यावहारिकता, लचीलापन, गति और कार्यकुशलता’’ पर जोर देते हुए ली ने एक प्रणाली विकसित करने का निर्णय लिया। उन्होंने प्रशिक्षण के विभिन्न तरीकों का उपयोग शुरू कर दिया, जैसे शक्ति के लिए भार प्रशिक्षण, सहनशीलता के लिए दौड़, लचीलेपन के लिए खींच और कई अन्य जिसे उन्होंने लगातार अनुकूलित किया।

ब्रूस ली ने उस पर बल दिया जिसे वे ‘‘बिना शैली की शैली’’ कहते थे। इसमेें औपचारिक दृष्टिकोण से छूटकारा पाना शामिल था, जो ली के दावे के अनुसार परंपरागत शैली का द्योतक था। चूंकि ली ने अनुभव किया कि प्रणाली, जिसे वे अब जुन फैन गुंग फू कहते हैं, वह बहुत प्रतिबंधात्मक थी, इसे एक दर्शन के रूप में विकसित किया और मार्शल आर्ट को उन्होंने (डैन इनोसान्टो द्वारा नाम सुझाए जाने के बाद) जीत कुन डो या वे आॅफ द इंटरसेप्टिंग फिस्ट कहा यह ऐसा पद था जिस पर उन्हें विशिष्ट मानदंडों को ध्वनित करता है जिसका संकेत शैलियां देती हैं, जबकि उनके मार्शल आर्ट का विचार मापदंडों और सीमाओं के बाहर रहने से था। 

ली ने सीधे केवल 4 प्रशिक्षकों को प्रमाणित किया। टाकी किमुरा, जेम्स यिम ली (ब्रूस ली से कोेई रिश्ता नहीं), टेड वोंग और डैन इनोसान्टो ही व्यक्तिगत रूप से ली द्वारा प्रमाणित प्रशिक्षक हैं। एनोसान्टो को जीत कुन डो, जुन फैन गुंग फू और बू्रस ली के चीनी गुंग फू के ताओ में सीधे ली से तीसरा स्थान (प्रशिक्षक) मिला। टाकी किमुरा को जुन फैन गुंग फू में पांचवां स्थान प्राप्त हुआ। जेम्स यिम ली और टाकी किमुरा को जुन फैन गुंग फू में स्थान प्राप्त है ना कि जीत कुन डो में़, टाकी को जीत कुन दो पद के मौजूद रहते जुन फैन गुंग फू में पांचवां स्थान प्राप्त हुआ। इसके अलावा, ब्रुस ली ने डैन एनोसान्टो को एक ही दिन में सभी तीन डिप्लोमा दे दिए। ज्यादातर अन्य जीत कुन डो प्रशिक्षण, ली की मौत के बाद से सीधे डैन इनोसानटो द्वारा प्रमाणित होते रहे हैं, कुछ बु्रस ली द्वारा हस्ताक्षरित शेष प्रमाण पत्रों द्वारा। 

जेम्स यिम ली, ली के एक करीबी दोस्त, अतिरिक्त छात्रों को प्रमाणित किये बिना मर गए। इसके एकमात्र अपवाद रहे गैरी डिल जिन्होंने जीत कुन डो का अध्ययन जेम्स के अधीन किया और जे.के.डी. की शिक्षाएं दूसरों को प्रदान करने के लिए 1972 में उनसे एक व्यक्तिगत पत्र के माध्यम से अनुमति प्राप्त की। टाकी किमुरा ने, आज की तारीख तक, जुन फैन गुंग फू में केवल एक ही व्यक्ति को प्रमाणित किया हैः अपने बेटे और वारिस एंडी किमुरा को। मार्शल आर्ट के हजारों अभ्यासकर्ताओं के लिए अपने प्रशिक्षण वंश का सम्बन्ध ब्रूस ली से संभव बनाते हुए, डैन इनोसांटो ने करीब 30 वर्ष तक जीत कुन डो में छात्रों को प्रशिक्षण देना और प्रमाणित करना जारी रखा। अपनी मौत से पहले ली ने उस वक्त जीवित अपने दो प्रशिक्षकों एनोसान्टो और किमुरा (जेम्स यिम ली की मौत 1972 में हो चुकी थी) से अपने स्कूलों को गिराने के लिए कहा. दोनों, टाकी किमुरा और डैन इनोसान्टो को इस दिशानिर्देश के अधीन कि ‘‘संख्या को कम रखें मगर गुणवत्ता उच्च’’ छोटी कक्षाएं अध्यापन की अनुमति दी गई। ब्रूस ली ने चक नोरिस, जो लेविस और माइक स्टोन सहित कई विश्व करोटे चैंपियंस का प्रशिक्षण दिया। सभी तीनों ने, ब्रूस ली के साथ अपने प्रशिक्षण के दौरान संयुक्त राज्य अमेरिका में हर कराटे चैम्पियनशिप जीता। 

जीत कुन डो पर विवाद Controversy over Jeet Kune Do

‘‘जुन फन जीत कुन डो’’ नाम कानूनी रूप से पंजीकृत करा लिया गया और बू्रस ली का नाम, समानता, जीत कुन डो लोगों और व्यक्तिगत मार्शल आर्ट सम्बंधी विरासत (व्यक्तिगत फोटो और अनगिनत व्यक्तिगत प्रभाव और स्मृतियों सहित) को सिर्फ ली एस्टेट को अधिकृत व्यापारिक कार्यो के लिए दिया गया। यह नाम दो शब्दों के योग से बना है ‘जुन फन’ (ली को चीनीयों द्वारा दिया गया नाम) और ‘जीत कुन डो’ (मुक्के को रोकने का तरीका).

1964 लाॅन्ग बीच इंटरनेशनल कराटे चैंपियनशिप में अतिथि  Guest at the 1964 Long Beach International Karate Championship

एड पार्कर के निमंत्रण पर, ली 1964 लाॅन्ग बीच इंटरनेशनल कराटे चैंपियनशिप में प्रस्तुत हुए और लगभग कंधे की चैड़ाई में पांव दूर रख कर दो अंगुली के दंड की पुनरावृत्तियों का प्रदर्शन किया (अंगूठे और तर्जनी का उपयोग करते हुए). उसी लाॅन्ग बीच घटना में उन्होंने ‘‘एक इंच घूंसा’’ का प्रदर्शन किया जिसका वर्णन निम्न प्रकार हैः एक खड़े, स्थिर साथी के सामने ली सीधे खड़े हुए, घुटनो के झुकाव के साथ उनका दायां पांव आगे था। ली का दांया हाथ आंशिक रूप से आगे था और उनकी दांयी मुट्ठी साथी के सीने से लगभग एक इंच दूर थी। अपने दांये हाथ को बिना पीछे किये, अपनी मुद्रा बनाए रखते हुए ली ने तब जोर से मुक्का साथी को मारा जिससे साथी किसी चोट को रोकने के लिए पीछे रखी कुर्सी पर जा गिरा, हालांकि उनके साथी के जड़त्व ने जल्दी ही उसे जमीन पर गिरा दिया। 
डनका स्वयंसेवक, कैलिफोर्निया के स्टाॅकटन का बाॅब बेकर था। मैंने ब्रूस को इस प्रकार का प्रदर्षन दुबारा ना करने के लिए कहा’’, वह याद करते हुए कहते हैं। ‘‘जब उन्होंने पिछली बार मुझे मुक्का मारा था, मेरी छाती में दर्द इतना असहनीय था कि मुझे काम छोड़कर घर पर रहना पड़ा’’़

1967 लाॅन्ग बीच इंटरनेशनल कराटे चैंपियनशिप में अतिथि  Guest at the 1967 Long Beach International Karate Championships

ली 1967 लाॅन्ग बीच इंटरनेशनल कराटे चैंपियनशिप में भी प्रस्तुत हुए और यू.एस.के.ए. विश्व कराटे चैंपियन विक मूर के खिलाफ प्रसिद्ध ‘‘ना रोके जाने वाले’’ मुक्के सहित विभिन्न प्रदर्शनों का प्रदर्शन किया। ली ने मूर से कहा  क वह एक सीध ापंच उसके चेहरे पर मारेंगे और उसे बस उस मुक्के को रोकने का प्रयास करना है। ली कई कदम पीछे गए और मूर से पूछा क्या वह तैयार है, जब मूर ने समर्थन में सिर हिलाया तो ली उसकी तरफ तेजी से सरके, जब तक वह प्रहार की सीमा में नहीं आ गया। इसके बाद उन्होंने मूर के चेहरे पर एक सीधा मुक्का तत्क्षण मारा और प्रभाव से पहले बंद कर दिया। आठ प्रयास में, मूर किसी भी मुक्के को रोकने में विफल रहे। 


ब्रूस ली का प्रारंभिक जीवन और कैरियर Bruce Lee's Early Life and Career  ब्रूस ली का प्रारंभिक जीवन और कैरियर Bruce Lee's Early Life and Career Reviewed by Kahaniduniya.com on मई 16, 2021 Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

nicodemos के थीम चित्र. Blogger द्वारा संचालित.