छठी पुतली रविभामा की कहानी भााग - 07


राजा भोज किसी भी सूरत में सिंहासन पर बैठने का मोह छोङ नहीं पा रहे थे। छठे दिन फिर वे राजसी वैभव के साथ तैयार थे बैठने के लिए। तभी छठी पुतली रविभामा ने उन्‍हें रोक दिया-
सुनो राजन यह सिंहासन परम प्रतापी राजा विक्रमादित्‍य का है। क्‍या तुम उनकी दानवीरता और शौर्य का मुकाबला कर सकते हो? आओ, मैं तुम्‍हें उनकी महानता की कथा सुनाती हूं-
एक दिन विक्रमादित्‍य क्षिप्रा नदी के तट पर बने हुए अपने महल से प्राकृतिक सौन्‍दर्य को निहार रहे थे। बरसात का महीना था। नदी उफन रही थी और अत्‍यंत तेजी से बह रही थी इतने में उनकी नजर एक पुरूष, एक स्‍त्री और एक बच्‍चे पर पङी। उनके वस्‍त्र तार-तार थे और चेहरे पीले। राजा देखते ही समझ गए कि वे बहुत ही निर्धन हैं।

सहसा वे तीनों उस नदी में छलांग लगा गए। अगले ही पल प्राणों की रक्षा के लिए चिल्‍लाने लगे। विक्रम ने बिना एक पल गंवाए नदी में उनकी रक्षा के लिए छलांग लगा दी। अकेले तीनों को बचाना संभव नहीं था, इसलिए उन्‍होंने दोनों बेतालों का स्‍मरण किया। दोनों बेतालों ने स्‍त्री और बच्‍चे को तथा विक्रम ने उस पुरूष को डूबने से बचा लिया।



तट पर पहुंचकर उन्‍होंने जानना चाहा वे आत्‍महत्‍या क्‍यों कर रहे थे। पुरूष ने बताया कि वह उन्‍हीं के राज्‍य्‍ का एक अत्‍यंत निर्धन्‍ ब्राह्मण है जो अपनी दरिद्रता से तंग आकर जान देना चाहता है। वह अपनी बीवी तथा बच्‍चों को भूख से मरता हुआ नहीं देख सकता और आत्‍महत्‍या के सिवा उन्‍हें अपनी समस्‍या का कोई अंत नहीं नजर आता।

इस राज्‍य के लोग इतने आत्‍मनिर्भर है कि सारा काम खुद ही करते हैं, इसलिए उसे कोई रोजगार भी नहीं देता। राजा विक्रम ने ब्राह्मण से कहा क वह उनके अतिथिशाला में जब तक चाहे अपने परिवार के साथ रह सकता है, उसकी हर जरूरत पूरी की जाएगी।

ब्राह्मण ने कहा कि रहने में तो कोई हर्ज नहीं है, लेकिन उसे डर है कि कुछ समय बाद आतिथ्‍य में कमी आ जाएगी और उसे अपमानित होकर जाना पङेगा।

राजा विक्रम ने उसे विश्‍वास दिलाया कि ऐसी कोई बात नहीं होगी और उसे भगवान समझ्‍कर उसके साथ हमेशा अच्‍छा बर्ताव किया जाएगा। विक्रम के इस तरह विश्‍वास दिलानें पर ब्राह्मण परिवार अतिथिशाला में आकर रहने लगा। उसकी देख-रेख के लिए नौकर-चाकर नियुक्‍त कर दिए गए। वे मौज से रहते, अपनी मर्जी से खाते-पीते और आरामदेह पलंग पर सोते। किसी चीज की उन्‍हें कमी नही थी। लेकिन वे सफाई पर बिल्‍कुल ध्‍यान नहीं देते। जो कपङे पहनते थे उन्‍हें कई दिनों तक नहीं बदलते। जहां सोते वहीं थूकते और मल-मूत्र त्‍याग भी कर देते। चारों तरफ गंदगी-ही गंदगी फैल गई।

दुर्गन्‍ध के मारे उनका स्‍थान एक पल भी ठहरने लायक नहीं रहा। नौकर-चाकर कुछ दिनों तक तो धीरज से सब कुछ सहते रहे लेकिन कब तक ऐसा चलता? राजा के कोप की भी उन्‍होंने परवाह नहीं की और भाग खङे हुए।

राजा ने कई अन्‍य नौकर भेजे, पर सब के सब एक ही जैसे निकले। सबके लिए यह काम असंभव साबित हुआ। तब विक्रम ने खुद ही उनकी सेवा का बीङा उठाया उठते-बैठते, सोते-जगते वे ब्राह्मण परिवार की हर इच्‍छा पूरी करते। दुर्गन्‍ध के मारे माथा फटा जाता, फिर भी कभी अपशब्‍द का व्‍यवहार नहीं करते। उनके कहने पर विक्रम उनके पांव भी दबाते।
ब्राह्मण परिवार ने हर सम्‍भव  प्रयत्‍न किया कि विक्रम उकने अतिथ्‍य से तंग आकर अतिथि सत्‍कार भूल जाएं और अभद्रता से पेश आएं, मगर उनकी कोशिश असफल रहीं। बङे सब्र से विक्रम उनकी सेवा में लगे रहे। कभी उन्‍हें शिकायत का कोई मौका नहीं दिया।

एक दिन ब्राह्मण ने जैसे उनकी परीक्षा लेने की ठान ली। उसने राजा को कहा कि वे उसके शरीर पर गली विष्‍ठा साफ करे तथा उसे अच्‍छी तरह नहला-धोकर साफ वस्‍त्र पहनाएं।

विक्रम तुरन्‍त उसकी आज्ञा मानकर अपने हाथों से विष्‍ठा साफ करने को बढे। अचानक चमत्‍कार हुआ। ब्राह्मण के सारे गंदे वस्‍त्र गायब हो गए। उसके शरीर पर देवताओं द्वारा पहने जाने वाले वस्‍त्र आ गए। उसका मुखमण्‍डल तेज से प्रदीप्‍त हो गया। सारे शरीर से सुगन्‍ध निकलने लगी।

विक्रम आश्‍चर्य चकित थे। तभी वह ब्राह्मण बोला कि दरअसल वह वरूण है। वरूण देव ने उनकी परीक्षा लेने के लिए यह रूप धरा था। विक्रम के अतिथि-सत्‍कार की प्रशंसा सुनकर वे सपरिवार यहां आए थे।

ज्रैसा उन्‍होंने सुना था वैस ही उन्‍होंने पाया, इसलिए विक्रम को उन्‍होंने वरदान दिया कि उसके राज्‍य में कभी भी अनावृष्टि नहीं होगी तथा वहां की जमीन से तीन-तीन फसलें निकलेगी। विक्रम को वरदान देकर वे सपरिवार अंतर्ध्‍यान हो गए।


इतना कहकर रविभामा बोली, बताओ राजन क्‍या तुम में इतना धैर्य है कि इस तरह से किसी का आतिथ्‍य सत्‍कार कर सको? राजा भोज असमंजस में पङ गए और बिना कुछ कहे अपने कक्ष में लौट गए। अगले दिन सातवीं पुतली कौमुदी ने रोका राजा भोज का रास्‍ता। 
छठी पुतली रविभामा की कहानी भााग - 07 छठी पुतली रविभामा की कहानी  भााग - 07 Reviewed by Kahaniduniya.com on अक्तूबर 28, 2019 Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

nicodemos के थीम चित्र. Blogger द्वारा संचालित.